पीलीभीत, दिसम्बर 7 -- बीसलपुर। संवाददाता मोहल्ला ग्यासपुर में अवैध तरीके से वाहनों पर रसोई गैस की रिफलिंग करने के मामले में पुलिस ने क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक की ओर से मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बीसलपुर में काफी समय से वाहनों पर रसोई गैस की रिफलिंग का धंधा जोरों पर चल रहा है। जिससे वाहनों में आग लगने का खतरा बना रहता है। पिछले दिनों एक कार में लगी आग के बाद पुलिस हरकत में आ गई। कोतवाली संजीव कुमार शुक्ला ने टीम के साथ चीनीमिल नहर के निकट मोहल्ला ग्यासपुर में एक स्थान पर छापेमारी कर वाहनों पर की जा रही रसोई गैस की रिफलिंग को पकड़ लिया और 25 सिलेंडर बरामद कर अपने कब्जे में ले लिए। मामले की सूचना एसडीएम नागेंद्र पांडेय को दी। एसडीएम के निर्देश पर कोतवाली पहुंचे क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मनोज कुमार शर्मा ने पुलिस को तहरीर के आधार पर प...