रांची, अगस्त 26 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। अब तेज हॉर्न बजाना भी आपकी जेब पर भारी पड़ेगा। ट्रैफिक पुलिस ने वाहन में प्रेशर हॉर्न लगाने और बजाने वालों के खिलाफ मंगलवार को शहर में अभियान चलाया। शहर के विभिन्न इलाकों से करीब 70 चालक पकड़े गए, जिनकी गाड़ियों में प्रेशर हॉर्न लगे हुए थे। इन वाहन चालकों पर पुलिस ने करीब 70 हजार रुपए जुर्माना किया। ट्रैफिक डीएसपी प्रमोद केसरी ने बताया कि प्रेशर हॉर्न गाड़ी में लगाना यातायात नियम का उल्लंघन है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से मेन रोड, बिरसा चौक, कांके रोड, बूटी मोड़, कांटाटोली समेत एक दर्जन इलाकों में यह अभियान चलाया गया। पकड़े गए वाहनों से प्रेशर हॉर्न हटाया गया। एक हजार रुपए प्रति गाड़ी जुर्माना किया गया। ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि यह अभियान लगातार चलाया जाएगा। राजनीतिक दलों का झंडा गाड़ियों से उतारा र...