चंदौली, मई 24 -- चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने शुक्रवार को शिविर पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड की सलामी ली। साथ ही परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए परेड की दौड़ लगवाई। वहीं परेड़ में सम्मलित सभी अधिकारियों और कर्मचारियोंसे शस्त्रों की हेल्डिंग करायी गयी। इस दौरान उन्होंने कहा कि वाहनों में दंगा नियंत्रण उपकरणों को हर मुस्तैद रखें। उन्होंने पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर उपलब्ध दंगा नियंत्रण उपकरणों, मेडिकल किट, घटना स्थल से साक्ष्य संकलन के लिए उपयोग में लायी जाने वाली किट को चेक किया। निर्देश दिया कि सभी वाहनों में टार्च, लाउडहेलर, रिफेलेक्टर टेप, वॉडी प्रोटेक्टर, हेल्मेट, डंडा, केन्सिलड एवं अन्य दंगा नियंत्रण उपकरणों को रखना अनिवार्य है। एसपी ने पीआरवी 112 के दोपहिया वाहनों का भी निरीक्षण...