नोएडा, अक्टूबर 13 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में इस साल अप्रैल के मुकाबले सितंबर में वाहनों में क्षमता से अधिक सामान ढोने के मामले 70 फीसदी तक बढ़ गए। इस दौरान परिवहन विभाग वाहनों के चालान काटे और सीज भी किया। परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम के अनुसार जिले में अप्रैल में क्षमता से अधिक सामान ढोने के कारण 120 वाहनों के चालान किए गए। 101 गाड़ियों को सीज किया गया। 77.66 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। वहीं, सितंबर में 205 वाहनों के चालान किए गए और 100 गाड़ियों को सीज किया गया। इसमें से 64 लाख रुपये जुर्माना जमा हुआ। एआरटीओ प्रवर्तन डॉ.उदित नारायण पांडे ने कहा कि पकड़े गए अधिकतर वाहनों में निर्माण सामग्री ढोई जा रही थी। इनमें गौतमबुद्ध नगर के अलावा अन्य जिलों में पंजीकृत वाहन भी शामिल थे। वाहन चालकों के दो माह के लिए ड्राइविंग लाइसेंस भी निल...