कोडरमा, फरवरी 27 -- कोडरमा, संवाददाता । जिले में वाहन चालकों द्वारा ट्रैफिक नियमों की परवाह किए बिना ओवरलोड सवारी को बैठाकर परिवहन किया जा रहा है। परिवहन विभाग की अनदेखी के कारण इन वाहनों के दुर्घटना होने पर लोगों की जान जा सकती है। समय-समय पर विभाग और स्थानीय पुलिस अभियान चलाकर सवारी वाहनों को ओवरलोडिंग से रोका। लेकिन कुछ दिनों बाद ही यह अभियान ठंडे बस्ते में चला गया। अब बसों और ऑटो में क्षमता से दोगुनी-तिगुनी सवारी बैठाई जा रही हैं। वाहनो की छत पर लोगों की सवारी करवाई जा रही है। सबसे ज्यादा खतरा ग्रामीण इलाकों में देखा जा रहा है। यहां ऑटो, बस समेत अन्य सवारी वाहनों में जरूरत से ज्यादा लोग ठूंस कर ले जा रहे हैं। इससे यात्रियों की जान जोखिम में पड़ रही है। हर दिन कई बस, ऑटो और सवारी गाड़ियां ग्रामीण इलाकों से शहर आती-जाती हैं। इनमें स्कूल ज...