चम्पावत, दिसम्बर 14 -- टनकपुर। मां शारदा खनन शक्तिमान यूनियन और क्रशर संचालकों की बैठक में वाहनों में उप खनिज की भार क्षमता निश्चित होने पर उप खनिज क्रय के रेट तय किए जाने का निर्णय लिया गया है। मां शारदा खनन शक्तिमान यूनियन के अध्यक्ष मनोज गुप्ता की अध्यक्षता में वाहन स्वामी और क्रशर संचालकों की हुई बैठक में खनन क्रय के रेट निर्धारित नहीं हो सके। निर्णय लिया कि वाहनों में उप खनिज का भार निश्चित होने पर खनन क्रय के रेट तय किए जाएंगे। ज्ञात रहे कि वन निगम ने शारदा नदी से वाहनों में 125 कुंतल उप खनिज निकासी की मात्रा निश्चित की है, जबकि वाहन स्वामी डेढ़ सौ कुंतल उप खनिज निकासी की मांग कर रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...