बिजनौर, जनवरी 14 -- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत मंगलवार को परिवहन विभाग द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात नियमों के पालन को लेकर वाहन चालकों को जागरूक किया गया। मंगलवार को एआरटीओ प्रवर्तन गौरी शंकर ठाकुर व पीटीओ मुन्नालाल के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न मार्गों और हाईवे पर यात्री वाहनों की जांच की गई। अभियान के दौरान विशेष रूप से ओवरलोडिंग और वाहनों पर लगाए गए रेट्रो रिफलेक्टिव टेप की स्थिति की जांच की गई। जांच के दौरान नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर वाहन चालकों को समझाया गया और यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई। इसके साथ ही वाहन चालकों को सीट बेल्ट के अनिवार्य प्रयोग के प्रति भी प्रेरित किया गया। एआरटीओ प्रवर्तन गौरीशंकर सिंह ने आमजन से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित ...