बुलंदशहर, नवम्बर 16 -- अब जिन वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप नहीं होगी, उन पर 10 हजार का जुर्माना लगेगा। व्यवसायिक वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप न होने के कारण हादसे का खतरा बना रहता है। कोहरे के कारण बड़ी संख्या में लोग हादसे का शिकार होते हैं। इन्हें रोकने के लिए परिवहन विभाग ने रिफ्लेक्टिव टेप लगाने के निर्देश दिए हैं। हर बार सर्दी के मौसम में कोहरे के कारण बड़े पैमाने पर हादसे होते हैं। तमाम वाहनों में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप न होने की वजह से पीछे से तेज गति से आ रहे वाहनों को आगे चल रहे वाहनों का पता नहीं चल पाता है और इसी के चलते हादसे हो जाते हैं। इसको लेकर परिवहन विभाग लगातार ट्रैक्टर ट्राली से लेकर विभिन्न व्यवसायिक वाहनों में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाकर लोगों को जागरूक करने में जुटा गया है। इसके साथ ही नियमों का पालन न करने वाले वाहन स्...