बस्ती, नवम्बर 22 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले में काफी संख्या में व्यावसायिक वाहन बिना रिफ्लेक्टर लगाए सड़कों पर दौड़ रहे हैं, जिससे रात और कोहरे में दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। शासन के सख्त निर्देश हैं कि सभी व्यावसायिक वाहनों पर आगे की ओर सफेद और पीछे की ओर लाल रिफ्लेक्टर लगाना अनिवार्य है। इन नियमों का उल्लंघन करने पर 10 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। आरटीओ विभाग लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद कई वाहन चालक और मालिक नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। रिफ्लेक्टर नहीं होने से कोहरे और अंधेरे में वाहन की दृश्यता कम हो जाती है, जिससे टक्कर की आशंका बढ़ती है। पिछले कुछ समय में कोहरे के कारण हुई कई दुर्घटनाओं में रिफ्लेक्टर की कमी एक बड़ा कारण पाया गया है। इस बाबत आरटीओ फरीदउद्दीन ने बताया कि ठंड का मौसम ...