बलिया, दिसम्बर 23 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस की वर्दी में सड़क पर वाहनों को रोककर जबरिया स्टिकर चिपकाकर अवैध वसूली कर रहे आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। केस दर्ज कर पुलिस ने सभी का सोमवार को चालान कर दिया। इलाके के सरदासपुर निवासी रामेश्वर सिंह ने पुलिस को बताया है कि रविवार को अपने रिस्तेदार गाजीपुर के कासिमाबाद के परचीपार के यहां से अपनी गाड़ी से अपने घर आ रहा था। इसी बीच रसड़ा-कासिमाबाद राज्य मार्ग पर सिलहटा के पास वाहनों की लम्बी कतार लगी हुई थी। नजदीक पहुंचा तो दो-तीन लोग वर्दी में तथा कुछ समान्य कपड़ो में वाहनों पर जबरिया स्टिकर चिपकाकर वसूली कर रहे थे। इन लोगों ने मुझे भी रोका और मुझसे भी स्टिकर चिपकवाने को कहां, विरोध करने पर वाहन चालान करने की धमकी दी। डबलू की शिकायत पर पुलिस सिलहटा पहुंची तो वहां पर लम्बा जाम ...