गोपालगंज, जून 19 -- गोपालगंज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 20 जून को सीवान के जसौली में प्रस्तावित सभा के मद्देनजर अग्निशमन विभाग ने सभा स्थल पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जिले से मल्टी टास्किंग और दो डब्ल्यूटी अग्निशमन वाहनों के साथ कुल 18 फायर ब्रिगेड कर्मियों की तैनाती की गई है। जिला अग्निशमन पदाधिकारी अविनाश कुमार द्वारा जारी प्रतिनियुक्ति पत्र के अनुसार, सभी कर्मियों को अग्नि सुरक्षा से संबंधित सभी उपकरणों और संसाधनों के साथ उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...