हरिद्वार, मई 1 -- महानगर व्यापार मंडल ने हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के वीसी अंशुल सिंह से मिलकर बाजारों के निकट पार्किंग निर्माण कराने का आग्रह किया। वीसी अंशुल सिंह ने कहा कि प्राधिकरण इस दिशा में कार्य कर रहा है। जल्द ही जनहित में कई योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा। महानगर व्यापार मंडल ने शहर में बढ़ते जाम की समस्या पर चिंता जताकर उन्हें पत्र सौंपा। कहा कि रानीपुर, ज्वालापुर, मध्य हरिद्वार, ललतारौ पुल, उत्तरी हरिद्वार, कनखल, जगजीतपुर के बाजारों में गाड़ियां सड़कों पर पार्क होने से दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। पुलिस प्रशासन को काफी प्रयास कर मार्ग सुचारू बनाने में कार्य करना पड़ता है।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर...