अलीगढ़, मार्च 2 -- फोटो: - पनैठी स्थित यार्ड में हुई घटना, दो कार भी जलीं, तेज हवा के चलते भड़की आग - थानों में मुकदमों से संबंधित व लावारिस वाहनों को खड़ा करने के लिए बना है यार्ड - यार्ड के सामने खड़ी पतेल में बीड़ी या सिगरेट फेंकने के चलते भड़की थी आग अलीगढ़, अकराबाद : पनैठी स्थित वाहनों के यार्ड में रविवार दोपहर को भीषण आग लग गई। इसमें 300 से अधिक बाइक व दो कार जलकर राख हो गईं। सभी वाहन जिलेभर के थानों में मुकदमों से संबंधित (केस प्रॉपर्टी) थे। कुछ लावारिस वाहन भी थे। आग बुझाने के दौरान एक सिपाही के हाथ झुलस गए, जबकि दूसरे के कपड़े जल गए। दमकल की चार गाड़ियां पहुंचीं, तब जाकर दो घंटे में बामुश्किल आग पर काबू पाया। पुलिस के अनुसार यार्ड के आसपास खड़ी पतेल में किसी ने बीड़ी-सिगरेट जलाकर फेंक लगा दी थी, जिससे आग लगी। थानों के माल मुकदमात...