भागलपुर, अप्रैल 9 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता विभिन्न थाना क्षेत्रों में जब्त हुए और लावारिस मिले वाहनों के रखरखाव के लिए प्रत्येक जिले में केंद्रीयकृत यार्ड का निर्माण किया जाना है। इसके निर्माण के लिए जिलों दो से पांच एकड़ जमीन चिह्नित किया जाना था लेकिन जिलों के डीएम और एसपी जमीन चिह्नित नहीं कर पा रहे। इसको लेकर सरकार के सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव ने पटना को छोड़ अन्य सभी जिलों के डीएम को लिखा है। उसी पत्र के आलोक में पुलिस मुख्यालय ने भागलपुर सहित सभी जिलों के एसएसपी व एसपी को निर्देश दिया है कि वे इस कार्य को पूरा करें। इसको लेकर डीएम नवल किशोर चौधरी ने कहा कि जगदीशपुर सीओ से जमीन चिह्नित कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। सहरसा के डीएम वैभव चौधरी ने बताया कि जल्दी जमीन चिह्नित कर पुलिस विभाग को सौंप दिया जाएगा। मुंगेर के डीएम अवनीश कुमा...