बिजनौर, अगस्त 29 -- बिजनौर। डीएम जसजीत कौर ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर निर्देश दिए कि उप संभागीय परिवहन विभाग तथा ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी संयुक्त रूप से स्कूल टाइम में औचक रूप से स्कूल में खड़े हुए बच्चों का परिवहन करने वाले वाहनों की फिटनेस आदि की चेकिंग करें और कमी पाए जाने पर उनके खिलाफ समुचित कार्रवाई करते हुए उनका परिवहन बंद कराएं। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन स्कूलों द्वारा बच्चों के परिवहन के लिए वाहनों द्वारा निर्धारित मानकों का अनुपालन नहीं कराया जा रहा है, उनके संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए स्कूल की मान्यता रद्द करें। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि स्कूली बच्चों के जीवन से किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गुरुवार को डीएम जसजीत कौर कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभाग...