फरीदाबाद, जून 3 -- फरीदाबाद। साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने वाहनों का फर्जी चालान भेजकर ठगी करने के आरोप में दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आरोपियों की पहचान पंजाब के संगरूर निवासी अंश गुप्ता और हर्ष गर्ग के रूप में हुई है। बीते दिन साइबर थाना सैंट्रल में न्यू अहिरवाड़ा, ओल्ड़ फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी। पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया था कि 16 जुलाई 2024 को उनके व्हाट्सऐप पर वाहन के चालान संबंधित एक संदेश आया। संदेश में चालान की राशि भरने के लिए एक लिंक भी अंकित था। जैसे ही उन्होंने लिंक पर क्लिक किया, किसी ने उनके मोबाइल फोन को हैक कर लिया और बैंक खाते से कुल 55085 रुपये निकाल लिए। इसके बाद पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी। पुछताछ में सामने आया कि आरोपी हर्ष के पास कोई का...