देवघर, जून 29 -- देवघर। आगामी श्रावणी मेला में भक्तों की भारी भीड़ के मद्देनजर चल रही तैयारियों के अलावा संभावित समस्याओं का जायजा वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने लिया। संताल परगना के जोनल आईजी शैलेश कुमार सिन्हा की अगुवायी में डीआईजी सह एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने अधिकारियों के साथ देवघर से बासुकीनाथ तक जाने वाले मार्ग का निरीक्षण शनिवार को किया। निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने कहा कि देवघर-दुमका सड़क की खराब स्थिति को देखते हुए श्रावणी मेले में वाहनों के रूट बदलाव का निर्णय लिया गया है। इस वर्ष एनएच पर चल रहे कार्यों के कारण रूट वन-वे करने का निर्णय लिया गया है। देवघर से वाहनें हंसडीहा होते हुए बासुकीनाथ जाएंगी। वहीं वापसी पुराने रूट घोरमारा, मोहनपुर होकर होगी। आईजी की अगुवायी में आलाधिकारियों ने रूट लाइनिंग का निरीक्षण कर मौजूदा सड़क की स्थिति...