फरीदाबाद, अगस्त 17 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले सभी सेक्टरों की ग्रीन बेल्ट में लगे पेड़ों की जल्द छंटाई जाएगी। वाहनों से टकराने से बचाने के लिए विभाग द्वारा छंटाई की कार्ययोजना तैयार की गई है। प्रथम चरण में 15 फीट ऊंचे लगभग पांच हजार पेड़ों की छंटाई होगी। इसे लेकर फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण ने तैयारियां शुरू कर दी है। जल्द ही छंटाई करने वाली कंपनी को काम सौंप दिया जाएगा। शहर में वाईएमसीए रोड, सेक्टर-12, सेक्टर-15, सेक्टर-17 सहित शहर की प्रमुख सड़कों पर बड़े-बड़े पेड़ लगे हैं, जो एक ओर लोगों को स्वच्छ वातावरण और शुद्ध हवा उपलब्ध करा रही है, वहीं दूसरी ओर लंबे और अनियंत्रित रूप से फैले पेड़ ट्रैफिक व्यवस्था और सड़क सुरक्षा के लिए चुनौती भी बनते जा रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए...