हरिद्वार, अप्रैल 26 -- चारधाम यात्रा को लेकर वाहनों के ग्रीन कार्ड बनाने के लिए शनिवार को एआरटीओ कार्यालय में व्यवसायिक वाहनों की लम्बी कतार लग गई। एआरटीओ निखिल शर्मा ने बताया कि इस बार बाहर से आने वाले व्यवसायिक वाहनों के ग्रीन कार्ड के वैधता मात्र पंद्रह दिन रखी गई है। राज्य के व्यवसायिक वाहनों के लिए यह शर्त लागू नहीं होगी। व्यवसायिक वाहन चालकों और मालिकों ने इस पहल का स्वागत किया है। चारधाम यात्रा इस माह के अंत में शुरू होने जा रही है। संबंधित विभागों की ओर से इसकी युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। पर्यटन विभाग की ओर से ऋषिकुल मैदान में चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर लगभग तैयार कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...