दरभंगा, सितम्बर 12 -- दरभंगा। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा गुरुवार को समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में हुई। मुख्य रूप से वाहन कोषांग, विधि-व्यवस्था कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, बज्रगृह सह मतगणना कोषांग की विस्तृत रूप से समीक्षा की गई। डीएम ने निर्देश दिया कि सभी वाहनों का पूर्व सर्वेक्षण कर उनकी स्थिति का आंकलन विधानसभा वार किया जाए तथा आवश्यकता के अनुरूप अतिरिक्त वाहनों की पहचान कर शीघ्र अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए। सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा करते हुए जिले में चिन्हित संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची को अद्यतन करने, फ्लैग मार्च एवं शांति समिति की बैठकों के आयोजन पर बल दिया गया। आदर्श आचार संहिता के प्रभावी क...