अलीगढ़, जुलाई 8 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। दुबे का पड़ाव चौराहा शहर के प्रमुख चौराहों में एक है। इसके बाद भी इस चौराहे पर अधिकतर जाम की स्थिति रहती है। चारों तरफ से आने वाला यातायात चौराहे को हमेशा व्यस्त रखता है। यहां पर गलत तरीके से खड़े वाहनों के चलते यातायात व्यवस्था बिगड़ती रहती है। दुबे के पड़ाव पर जीटी रोड, रामघाट रोड, आगरा रोड से आने वाला ट्रैफिक आता है। दिन में नो एंट्री के बाद भारी वाहन नहीं आते लेकिन चार पहिया वाहनों में कारें आती हैं। इसके अलावा दो पहिया वाहन व ऑटो यहां से निकलते हैं। चौराहे के आस पास की दुकानों के बाहर बाइकों का जमघट रहता है। मंगलवार को भी दुकानों पर बाइक इस तरह खड़ी थीं जैसे बाइक स्टैंड हो। लगभग सभी दुकानों के आगे ऐसी ही स्थिति बनी हुई थी। इसके साथ चौराहे पर ऑटो और ई-रिक्शा चालकों ने अतिक्रमण किया हुआ था...