गंगापार, फरवरी 16 -- संगम स्नान की आस्था से निकले राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड समेत विभिन्न प्रदेशों के वाहनों की कतारें रविवार को दिल्ली और लखनऊ राजमार्ग पर दिखाई दीं। हाईवे पर हजारों की संख्या में वाहनों के कारण हालात बेकाबू देख नवाबगंज टोल बूथ पर टोल फ्री कर दिया गया। हथिगहां, टिकरी, नवाबगंज, चंपतपुर, मलाक बलऊ, मेंडारा, भरही का पूरा, बाबा का पूरा आदि गांवों के सामने लग्जरी कारों, बसों व वीवीआईपी वाहनों की भीड़ की वजह से ट्रैफिक संभालने में सेना के जवानों एवं पुलिसकर्मियों को जूझना पड़ा। विभिन्न थानों की फोर्स को लेकर एसीपी व इंस्पेक्टर नवाबगंज अनिल कुमार मिश्र भी लखनऊ और दिल्ली हाईवे पर जाम को हटवाने के लिए लोगों को समझाते नजर आए। वहीं पर संगम नहाने की जिद्द ठाने लोग कंजिया, सोरांव रास्ते पर फर्राटा भरते हुए दिखाई दिए।

हिं...