देहरादून, अप्रैल 8 -- दून ऑटो-रिक्शा यूनियन ने आशारोड़ी में मैनुअल फिटनेस शुरू नहीं करने पर आक्रोश जताया है। यूनियन ने आरोप लगाया कि परिवहन विभाग हाईकोर्ट के आदेशों का भी पालन नहीं कर रहा है, जिसका खामियाजा ऑटो-रिक्शा मालिकों को भुगतना पड़ रहा है। यूनियन के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने कहा कि हाईकोर्ट ने परिवहन विभाग को मैनुअल फिटनेस चालू रखने के आदेश दिए हैं, बावजूद विभाग ने एक सप्ताह बाद भी मैनुअल फिटनेस शुरू नहीं की है। वहीं, ऑटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन पर भी ऑनलाइन खामियों के कारण फिटनेस नहीं हो पा रही है, जिस कारण ऑटो-रिक्शा संचालन परेशान हैं। उन्होंने चेतावनी दी यदि जल्द आशारोड़ी में फिटनेस शुरू नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...