बिजनौर, अगस्त 9 -- चांदपुर में शुक्रवार को चांदपुर पूरी तरह जाम हो गया। इसका कारण जिले भर से वाहनों का यहां से होकर मेरठ निकलना रहा। चांदपुर के बिजनौर मार्ग धनोरा मार्ग गजरौला मार्ग का वाहनों का लंबा रेल लग गया। बता दें कित जिले में अत्यधिक बारिश होने से नदियां उफान पर हैं। जिसके चलते मेरठ को जाने वाला बैराज मार्ग एवं हस्तिनापुर मार्ग पर पानी आने के कारण वाहनों का संचालन पूरी तरह बंद है। प्रशासन द्वारा रूट डायवर्जन कर मेरठ के लिए बाया चांदपुर होकर निकाला जा रहा है। दूसरी ओर रक्षाबंधन को लेकर भी वाहनों का दबाव काफी अधिक रहा। इसका असर यह हुआ कि शुक्रवार शाम चांदपुर पूरी तरह जाम हो गया। बिजनौर, धामपुर, नजीबाबाद आदि रूटों के वाहन भी चांदपुर पहुंचे जिससे हालात पहले ही बदतर थे लेकिन जब शाम को बिजनौर-धनोरा मार्ग पर रेलवे फाटक बंद हुए तो मामला नि...