मेरठ, जुलाई 15 -- दौराला। दिल्ली-दून हाईवे पर रविवार रात सकौती में नगलीगेट के पास दो पिकअप वाहनों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में हरिद्वार कांवड़ लेने जा रही किशोरी सहित चार महिलाएं घायल हो गईं। हादसे के चलते हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को दौराला सीएचसी पर भर्ती कराते हुए यातायात सुचारू कराया। दिल्ली के करतार नगर निवासी महेन्द्र सिंह अपने परिवार के साथ रविवार देर रात पिकअप से हरिद्वार कांवड़ लेने जा रहे थे। हाईवे पर सकौती में नगली गेट के पास सामने से आ रही दूसरी पिकअप से टक्कर हो गईं। इसमें कांवड़िया पायल, शिवानी, शक्कु और ज्ञानवती घायल हो गईं। उनको दौराला सीएचसी पर भर्ती कराया जहां से चिकित्सक ने हालत गंभीर बताते हुए उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर, हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची प...