मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। वाहनों की बैकलॉग इंट्री कराने वालों को परिवहन विभाग ने बड़ी राहत दी है। अब उनको बैकलॉग इंट्री कराने के लिए फॉर्म 24 जमा करने की बाध्यता समाप्त हो गई है। इसके बदले वाहन मालिक अब मोटर वाहन टैक्स के सत्यापित कागजात के साथ फॉर्म 23 (निबंधन प्रमाण पत्र) दे सकते हैं। इसको लेकर परिवहन विभाग के संयुक्त सचिव कृत्यानंद रंजन ने सभी जिला परिवहन पदाधिकारियों को पत्र लिखा है। पत्र के अनुसार फॉर्म 24 नहीं रहने के कारण राज्य मुख्यालय को भेजे गए वाहनों की बैकलॉग इंट्री के आवेदन रद्द कर दिए जा रहे थे। इसको लेकर कई स्तर से शिकायतें मिलने के बाद विभाग ने इसकी समीक्षा की। इसमें पाया गया कि कई कार्यालयों में फॉर्म 24 या तो क्षतिग्रस्त हो गया है या नये वाहन के रजिस्ट्रेशन करते समय सही तरीके से संधारित नहीं क...