चम्पावत, फरवरी 19 -- चम्पावत, संवाददाता। कुमाऊं टैक्सी यूनियन ने वाहनों की फिटनेस का कार्य निजी हाथों में सौंपने का विरोध किया। उन्होंने वाहनों की फिटनेस व्यवस्था पूर्व की तरह करने की मांग की। इस संबंध में उन्होंने सीएम को ज्ञापन भेजा है। कुमाऊं टैक्सी यूनियन उपाध्यक्ष ललित मोहन भट्ट का कहना है कि सरकार ने टैक्सी वाहन की फिटनेस की व्यवस्था निजी हाथों में सौंप दी है। कहा कि टैक्सी चालकों और वाहन स्वामियों ने बैंक से कर्ज लेकर वाहन खरीदे हैं। जिसका ब्याज सहित भुगतान बैंक को किया जाता है। वर्तमान में फिटनेस की व्यवस्था ठेके पर देने से टैक्सी स्वामियों को अधिक धनराशि खर्च करनी पड़ रही है। उन्होंने शीघ्र टैक्सी वाहनों के फिटनेस की पुरानी सरकारी व्यवस्था बहाल करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...