मधुबनी, नवम्बर 7 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। प्रथम चरण के मतदान के बाद झंझारपुर विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेजी पकड़ रही हैं। आगामी चरणों के सफल संचालन के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है और इसी कड़ी में झंझारपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहनों की धर-पकड़ का अभियान शुरू कर दिया गया है। चुनाव कार्य में उपयोग के लिए बसों और छोटी गाड़ियों को जब्त किया जा रहा है। इन सभी कार्यों के समन्वय के लिए, झंझारपुर के ललित नारायण जनता कॉलेज में एक वाहन कोषांग बनाया गया है। झंझारपुर के अंचल अधिकारी प्रशांत कुमार झा को इस महत्वपूर्ण वाहन कोषांग का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनके नेतृत्व में गठित टीम को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं। शुक्रवार को, निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ कुमार गौरव ने स्वयं वाहन कोषांग स्थल का जायजा लिया और तैयारिय...