अयोध्या, अगस्त 15 -- अयोध्या, संवाददाता। परिवहन निगम अयोध्या डिपो बस स्टेशन के इर्द- गिर्द डग्गामार बस और अन्य वाहनों की भरमार है। डग्गामार वाहनों का बेखौफ संचालन लंबे समय से जारी है और रोडवेज की आमदनी को चूना लगा रहे हैं। सड़कों पर फर्राटा भरने वाले वाहनों पर शिकंजा कसने में पुलिस और अन्य जिम्मेदार नाकाम हैं। जबकि पुलिस की आंखों के सामने डग्गामारी का खेल जारी है। परिवहन विभाग और यातायात पुलिस डग्गामार रोकने में लाचार हैं और डग्गामार वाहन चालकों के हौंसले बुलंद हैं। शहर के सिविल लाइन स्थित अयोध्या डिपो बस स्टेशन के सामने व इर्द- गिर्द से निजी बसें और छोटे टैक्सी वाहन बैखौफ संचालित हो रही हैं। जिसकी वजह से रोडवेज को प्रतिदिन औसतन दो लाख रुपए आमदनी का नुकसान हो रहा है। डग्गामारी पर अंकुश के लिए बस अड्डे के सामने से ही निजी बसें व छोटी गाड़ि...