भदोही, फरवरी 3 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के राजमार्ग चकपरौना स्थित एक ढाबा के पास रविवार को दो वाहनों की टक्कर में दो बच्चों समेत तीन स्नानार्थी घायल हो गए। इलाज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के बनकटचक वैदिक (भिखारी रामपुर) गांव निवासी आनंद पांडेय के परिवार के लोग चार पहिया वाहन से सेमराधनाथ धाम स्नान एवं दर्शन को गए थे। रविवार को दोपहर में वहां से वापस आते समय चकपड़ौना गांव स्थित एक ढाबे के पास पहुंचने पर पीछे से दूसरे चार पहिया वाहन चालक ने जोरदार धक्का मार दिया। जिससे गाड़ी में सवार आनंद पांडेय की 46 वर्षीय पत्नी कविता पांडेय, आठ वर्षीय अंशिका पांडेय, छह वर्षीय शिवांश पांडेय को चोटें आईं। 108 एंबुलेंस से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। उधर, हादसे...