लखीसराय, जून 30 -- रामगढ़ चौक, एक संवाददाता। थाना के समीप मोहर्रम को देखते हुए थाना अध्यक्ष मंटू कुमार के निर्देश पर शनिवार शाम लगभग वाहन चेकिंग अभियान चलाया । इस दौरान दर्जनों दो पहिया और चार पहिया वाहनों की की जांच की गई। कागजात की कमी पाए जाने पर चालकों से जुर्माना वसूला गया। इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष मंटू कुमार ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के आदेशा अनुसार क्राइम कंट्रोल के लिए वाहन चेकिंन अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना हेलमेट व कागजात के चल रहे वाहन चालकों से कुल आठ हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...