बगहा, अप्रैल 27 -- रामनगर, एक प्रतिनिधि। वाहन जांच के दौरान पुलिस बल पर हमला व मारपीट का मामला सामने आया हैं। इस सबंध में अपर थानाध्यक्ष विधि व्यवस्था संजय कुमार गोंड के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपी को रविवार को जेल भेज दिया गया। आरोपी की पहचान नगर के उहमी कम्पाउन्ड निवासी अनुज कुमार के रूप में हुई हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार की रात संजय कुमार गोड़ पुलिस अधिकारियों व जवानों के साथ अम्बेडकर चौक पर विशेष वाहन जांच अभियान चला रहे थे। इसी दौरान भुवनेश्वर चौक की तरफ से बिना हेलमेट के हीरो स्पलेंडर बाईक पर सवार होकर एक युवक आ रहा था। जिसको पुलिस के जवानों ने रुकने का इशारा किया। उसने पुलिस बल पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। आगे जाकर डिवाइडर से टकरा कर गिर पड़ा। उसके बाद उसने पुलिस बल पर हमला कर दिया। कई जवानों को उसने दांत काट लिय...