भभुआ, सितम्बर 1 -- पहाड़ व जंगल क्षेत्र की घुमावदार सड़क से ऑटो, जीप, टेकर से यात्रा कर रहे यात्री शहर व समतल क्षेत्र की सड़कों पर हो रही है जांच, पर पहाड़ी इलाके रह जा रहे वंचित (बोले भभुआ) भगवानपुर, एक संवाददाता। दुर्गम घाटी व घुमावदार सड़क की चर्चा होती है तो अधौरा प्रखंड का रास्ता याद आ जाती है। यह प्रखंड पहाड़ व जंगल से घिरा है। अधिकांश गांव सड़क सुविधा से वंचित हैं। यह प्रखंड नक्सल प्रभावित है। चट्टान को लांघते व घाटी के ढलाऊ-चढ़ाऊ रास्ते को तय कर वनवासी गंतव्य स्थानों पर पैदल पहुंचते हैं। ऐसे में कभी जंगली जानवरों का भय तो कभी लड़खड़ाकर चोटिल होने का डर बना रहता है। खैर, ऐसी राह तय करने के लिए तो वनवासियों ने आदत डाल ली है। ज्यादा डर नए लोगों में बना रहता है। कैमूर के नक्सल प्रभावित प्रखंडों में भगवानपुर भी शामिल है। प्रखंड मुख्यालय से अधौरा...