जहानाबाद, जुलाई 4 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। विधि - व्यवस्था के मधेनजर जिले के विभिन्न सड़क मार्गों पर गुरुवार की देर रात तक सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। विभिन्न थानों के अलावा यातायात पुलिस हर तरह के वाहनों को चेक कर रहे थे। इस दौरान कई वाहन सवार पकड़े गए। ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने के आरोप में वाहन सवारों से फाइन के रूप में 15 हजार पांच सौ रुपये फाइन की वसूली की गई। ट्रैफिक थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार और नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में कई स्थानों पर वाहनों की जांच की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...