बांदा, नवम्बर 8 -- बांदा। संवाददाता सहायक पुलिस अधीक्षक-क्षेत्राधिकारी यातायात मेविस टॉक के नेतृत्व में शहर के विभिन्न चौराहों एवं प्रमुख मार्गों पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान यातायात पुलिस टीम द्वारा दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग की गई। शनिवार को सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए लोगों को यातायात नियमों के पालन को जागरूक किया गया। शहर के स्टेशन रोड, बाबूलाल चौराहा में चेकिंग के दौरान दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट एवं चारपहिया वाहन चालकों सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने, मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, नशे की हालत में वाहन न चलाने को जागरूक किया। वाहन के सभी आवश्यक दस्तावेज साथ रखने के संबंध में समझाया गया। यातायात नियमों का पालन न केवल कानून की दृष्टि से आवश...