मैनपुरी, दिसम्बर 3 -- नवंबर माह से चलाए गए यातायात जागरूकता अभियान का बुधवार को रिद्धिमा वर्ल्ड स्कूल में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की देखरेख में समापन किया गया। कार्यक्रम में अधिकारियों ने स्कूल के छात्र-छात्राओं सहित मौजूद अन्य लोगों को यातायात नियमों के पालन करने पर जोर दिया। एसपी सिटी अरुण कुमार ने कहा कि यातायात नियमों का पालन केवल कानूनी दायित्व नहीं, बल्कि स्वयं एवं दूसरों की सुरक्षा का प्रमुख आधार भी है। यातायात माह का औपचारिक समापन हो रहा है, लेकिन यह केवल एक शुरुआत है। आने वाले समय में भी ऐसे कार्यक्रमों के जरिए लोगों को यातायात नियमों का पालन करने और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाता रहेगा। एसपी सिटी ने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात तथा पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। नुक्कड़ नाटकों के माध्...