फिरोजाबाद, अक्टूबर 25 -- फिरोजाबाद। भैया दौज के दूसरे दिन शुक्रवार को वाहनों की कमी और भीड़ के चलते भाई बहनों को धक्के खाने पड़े। त्योहार के बाद अपने घरों को लौटने वाले बहन एवं भाइयों को वाहनों में जगह न मिलने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। प्रमुख चौराहों के अलावा रोडवेज बस स्टैंड पर काफी भीड़ देखी गई। सबसे अधिक परेशानी महिलाओं के अलावा उनके छोटे-छोटे बच्चों को हुई। जल्द से जल्द घर पहुंचने के कारण लोग वाहनों के लिए दौड़ते दिखाई दिए। यह सिलसिला सुबह से लेकर देर शाम चलता रहा। बस स्टैंड से लेकर रेलवे स्टेशन तक लोगों की भारी भीड़ देखी गई। दौज करने के बाद बहनें अपने मायके से तथा भाई अपने बहन के घर से अपने-अपने घर लौटने के जल्दबाजी में थे क्योंकि शनिवार को चौथ होने के कारण वह अपने घर नहीं लौट पाते इसी के चलते आज काफी भीड़ देखी गई। पु...