मधुबनी, नवम्बर 7 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने की तैयारियों के तहत, झंझारपुर के एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी कुमार गौरव ने शुक्रवार को वाहन कोषांग की अब तक की तैयारियों की समीक्षा की। यह बैठक चुनाव प्रक्रिया के लिए आवश्यक वाहनों की समय पर उपलब्धता और उनकी वर्तमान स्थिति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। निर्वाची पदाधिकारी कुमार गौरव ने बैठक के दौरान वाहन कोषांग के नोडल अधिकारी और अन्य संबंधित कर्मियों से चुनाव कार्य के लिए जरूरी वाहनों की संख्या, उनकी उपलब्धता और परिचालन की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि चुनाव के दौरान मतदान दल, सुरक्षाकर्मी और अन्य आवश्यक सामग्री के आवागमन के लिए वाहनों की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। समीक्षा के उपरा...