भागलपुर, अक्टूबर 1 -- दिक्कत शहर में दौड़ रहे वाहनों से निकल रहे धुएं से लोगों की सेहत हो रही है खराब निर्माणाधीन सड़कों पर उड़ रहे धूल एक्यूआई के स्तर को लगातार बढ़ा रहे हैं गंदा पानी गंगा व इसकी सहायक चंपा नदी के पानी को बीमार कर रहा है एसटीपी की लेटलतीफी गंदा पानी मुक्त गंगा नदी के उद्देश्यों पर पानी फेर रहा है जरूरत शहर में बेधड़क हो रहे प्लास्टिक के इस्तेमाल पर निगम प्रशासन रोक लगाए ध्वनि, वायु प्रदूषण एवं जल प्रदूषण के निदान पर गंभीरता से विचार करना होगा जिले में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई में सुधार करने की जरूरत फैक्ट्रियों, हैंडलूम एवं प्रतिष्ठानों से निकल रहे गंदे पानी को एसटीपी के माध्यम गंगा में छोड़ना भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर में दौड़ रहे करीब पांच लाख वाहनों से निकल रहे धुएं से लोगों की सेहत खराब हो रही है। वा...