विकासनगर, जनवरी 29 -- चकराता, संवाददाता। बीते लोकसभा चुनाव के दौरान सरकार द्वारा अधिगृहित किए गए वाहनों के किराये का आज तक भुगतान न होने से परेशान वाहन संचालकों ने आक्रोश जताया है। अप्रैल 2024 में हुए लोकसभा चुनावों के लिए प्रशासन ने टैक्सियों को अधिगृहित किया था। इसका न्यूनतम दरों पर वाहन मालिकों को भुगतान किया जाना था। लेकिन चुनाव के नौ माह बाद भी टैक्सी मालिकों को इसका भुगतान नहीं हो पाया है। टैक्सी मालिक केशर सिंह चौहान, जयपाल सिंह चौहान, महावीर चौहान, मोहित आनंद, नीरज पंवार, पूरण राणा, केवल सिह, सतीश जोशी आदि का कहना है कि चुनाव के समय एआरटीओ द्वारा उनके वाहनों का अधिग्रहण किया गया और उनको न्यूनतम दरों पर भुगतान जल्द से जल्द कराने का आश्वासन दिया गया। लेकिन अब चुनाव हुए भी एक साल होने को आया है पर उन्हें वाहनों का किराया नहीं मिला है...