भभुआ, नवम्बर 12 -- विधानसभा चुनाव में अधिग्रहण कर ली गई थीं अधिकतर गाड़ियां धीरे-धीरे अधिग्रहण से मुक्त हो जाएंगे कैमूर जिले के सभी वाहन (पेज चार की लीड खबर) भभुआ, एक संवाददाता। कैमूर जिले में विधानसभा चुनाव का मतदान संपन्न होते ही यात्री वाहनों का परिचालन बुधवार से शुरू हो गया। सुबह में पांच बजे से करीब आठ बजे तक समाहरणालय पथ में मुंडेश्वरी सिनेमा हॉल, एकता चौक, डायमंड होटल के आसपास से यात्रियों को लेकर गाड़ियां रवाना होने लगीं। इन स्थलों से पटना, वाराणसी, सासाराम, मोहनियां, कुदरा के यात्री गंतव्य स्थानों के लिए रवाना हुए। सुबह में अपने निर्धारित समय से बसें रवाना होने शुरू हो गई थीं। सुबह में आठ बजे के बाद अंतरराज्यीय बस पड़ाव अखलासपुर से यात्रियों को लेकर बसें निकलने लगीं। फिर अधौरा, चैनपुर, कुदरा, भगवानपुर के लिए भी यात्री आने-जाने लगें।...