श्रावस्ती, नवम्बर 13 -- श्रावस्ती। डीएम अश्विनी कुमार पांडेय ने बताया कि शासन की ओर से उपखनिजों का परिवहन करने वाले वाहनों का पंजीयन विभागीय पोर्टल पर कराये जाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही निर्देश दिया गया है कि 15 नवम्बर से उपखनिज परिवहन के लिए प्रपन ई-एमएम-11 उन्हीं वाहनों के लिए जनित होगा जिनके वाहन पर लगे डिवाइस एआईएस 140 जीपीएस विभागीय पोर्टल से इंटीग्रेटेड होगें। उन्होंने उपखनिज का परिवहन करने वाले सभी वाहन स्वामियों, चालकों को अपने वाहनों का पंजीयन विभागीय पोर्टल पर 15 नवम्बर तक कराने को निर्देशित किए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...