लखनऊ, दिसम्बर 8 -- बर्लिग्टन चौराहे पर कैसरबाग की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए किया गया लेफ्ट टर्न का प्रयोग सोमवार को ट्रैफिक का दबाव नहीं झेल सका। जिसके कारण चौराहे पर रह-रह कर जाम की स्थिति बनती रही। लेफ्ट टर्न लेकर आने वाले वाहनों के लिए रतन स्क्वायर के पास यू टर्न बनाया गया, लेकिन वहां सड़क किनारे खड़े वाहन, ऑटो और अन्य अतिक्रमण के कारण लोगों को जाम झेलना पड़ा। सोमवार की सुबह पीक ऑवर के दौरान और शाम को चार बजे के बाद चौराहे पर कई बार जाम की स्थिति बनी। स्थिति यह रही कि विधानसभा की तरफ से चारबाग जाने वाले वाहनों को बापू भवन के बाद से ही ट्रैफिक का दबाव झेलना पड़ा, जिसके चलते बर्लिग्टन चौराहा तक वाहन रेंगते रहे। कैसरबाग से आकर सदर और चारबाग की तरफ जाने वाले वाहन जब चौराहे से लेफ्ट टर्न लेकर यू टर्न के लिए रतन स्क्वायर के पास पहुंचते त...