संतकबीरनगर, जुलाई 20 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में कांवड़ यात्रा को लेकर रूट डायवर्जन होने से अब रहागीरों को यात्रा करने के लिए परेशान होना पड़ रहा है। इतना ही नहीं बड़े वाहनों के वाहन स्वामियों को भी रूट को लेकर परेशान होना पड़ रहा है। सड़कों पर सरकारी बसों के भरपूर न चलने से लोगों को सवारी के इंतजार में तेज धूप में इंतजार करना पड़ रहा है। मेंहदावल वाईपास पर वाहन के इंतजार में यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। अयोध्या धाम में कांवड़ यात्रा और श्रावण मास के झूला मेला के लिए जिले की पुलिस ने हाईवे पर बड़े वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। यातयात पुलिस ने बड़े वाहनों को आने-जाने के लिए अलग रूट निर्धारित कर दिया है। जिस पर वे वाहन आ-जा सकते हैं। सबसे अधिक परेशानी तो लखनऊ की तरफ जाने वाले यात...