नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- नई दिल्ली, का.सं.। लाल किला चौकी पुलिस ने वाहनचोर गिरोह का भंडाफोड़ कर दो कुख्यात चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से दो पिकअप वैन, तीन दोपहिया वाहन और चोरी में इस्तेमाल ऑटोरिक्शा बरामद किया है। पूछताछ में आरोपियों ने कई वाहन चोरी की वारदातें कबूलीं और चोरी के वाहन संभल, उत्तर प्रदेश में कबाड़ियों को बेचने की योजना का खुलासा किया। डीसीपी राजा बांठिया के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज से सुराग मिलने पर मोनीश और शाकिब को गिरफ्तार किया गया। तीसरा आरोपी सेहजान फरार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...