नई दिल्ली, अगस्त 4 -- नई दिल्ली। धनबाद के ज्योतिष वास्तु सम्राट डॉ. जयंत को लंदन में आयोजित 39 वें अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष वास्तु सेमिनार में गोल्डन क्राउन अवॉर्ड इन यूके तथा लाइफ टाइ‌म अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। डॉ. जयंत ने ग्रह एंव वास्तु दोष निवारण हेतु, पर्यावरण वास्तु तथा धातु चिकित्सा से संबंधित अपना लेख तथा व्याख्यान प्रस्तुत किया। तथा स्वयं को आध्यात्मिक रूप से उन्नत कर ग्रह एव वास्तु दोष निवारण में सहयोग लेने के ऊपर सभी का ध्यान आकृष्ट किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय पाश्चात्य ज्योतिष के विशेषज्ञ एलेक्स टेरोनवेथ मौजूद थीं। विशेष अतिथि के तौर पर हांगकांग के प्रमुख ज्योतिष ईश्वर प्रसाद एंव संस्था के सचिव संदीप बोस भी उपस्थित थे। डॉ. जयंत ने बताया की देश-विदेश के 45 ज्योतिषगण सेमिनार में शामिल ...