नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- Dont Keep these things near bed: कहते हैं कि जिंदगी में सब कुछ कर्मों के हिसाब से मिलता है। कई बार लोग खराब हो रही चीजों को कर्मों से जोड़कर देखने लगते हैं। काफी हद तक चीजें सही भी होती हैं लेकिन कुछ हाथ वास्तु का भी होता है। मान्यता है कि वास्तु के कुछ नियमों को अगर सही से समझ लिया जाए और उसे अपनी जिंदगी में उतार लिया जाए तो जिंदगी आसान हो सकती है। जिन लोगों के घरों में अक्सर कलह की स्थिति बनी रहती है और शांति भंग हो चुकी है तो उन्हें एक बार वास्तु से जुड़े उपायों को जरूर करना चाहिए। बात की जाए बेडरूम की तो यहां का वास्तु सबसे पहले ठीक होना चाहिए क्योंकि ज्यादातर समय हम यही बिताते हैं। वास्तु के हिसाब से बेडरूम में सोते समय तो कुछ चीजें भूलकर भी नहीं रखनी चाहिए। नीचे जानिए कि ये पांच चीजें कौन सी हैं?1. घड़ी (Wat...