नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- शादी किसी भी शख्स की जिंदगी का सबसे खास पल होता है। ऐसे में हर कोई चाहता है कि शादी से जुड़ी हर चीज परफेक्ट और उसके मन के मुताबिक हो। शादी के वेन्यू, गेस्ट लिस्ट, सजावट, कपड़े, गिफ्ट्स और कार्ड को लेकर कई महीने पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं। इस दौरान कई लोग ट्रेडिंग चीजोंं के पीछे भागते हैं तो वहीं कुछ लोग पुरानी चीजों को ही महत्व देते हैं। बात की जाए शादी के कार्ड की तो इससे जुड़े कई वास्तु नियम हैं, जिन्हें जरूर ध्यान में रखना चाहिए। शादी के कार्ड को बांटने के दिन और रंग से जुड़े कई नियम हैं, जिन्हें आप विस्तार से नीचे पढ़ सकते हैंं।शादी का कार्ड बांटने का शुभ दिन वास्तुशास्त्र के हिसाब से शादी का कार्ड बांटने जाने से पहले हमेशा भगवान गणेश की पूजा करनी चाहिए। शादी का पहला कार्ड उनके नाम का होना चाहिए। किस...