नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- Vastu Tips for Living Area: घर का सभी कमरा बेहद ही खास होता है। तमाम लोगों को लगता है कि घर को सजाना और उसे साफ-सुथरा रखना ही काफी होता है। लोगों को लगता है कि ऐसा करने भर से ही घर में सकारात्मक ऊर्जा आ जाती है। इस बात में कोई भी दो राय नहीं है कि ऐसा होना जरूरी नहीं है। इस बात को भी झूठला नहीं सकते हैं कि घर के वातावरण के सकारात्मक होने में वास्तु का भी बहुत बड़ा रोल होता है। अगर घर का वास्तु सही होता है तो कई चीजें अपने आप सुलझ जाती है। बेडरूम, बाथरूम, किचन से लेकर हर एक कमरे का वास्तु सही होना जरूरी है। वहीं लिविंग एरिया का वास्तु तो सबसे सही होना चाहिए क्योंकि मुख्य द्वार के बाद यही कमरा सबसे पहले पड़ता है।लिविंग एरिया में ना रखें ये चीज लिविंग एरिया घर का वो महत्वपूर्ण हिस्सा है, जहां पर परिवार के सभी सदस्य सब...