नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- हिंदू धर्म में पूजा-पाठ के साथ-साथ मंदिर में दान करने का भी विशेष महत्व है। सनातन धर्म में ऐसी मान्यता है कि अगर कोई दान गुप्त रहकर किया जाता है तो उसका फल दोगुना मिलता है। यानी कि बिना ढिंढोरा पीटे किसी भी तरह के दान से कई लाभ मिलते हैं। वहीं वास्तु शास्त्र में भी ऐसे दान का जिक्र है। शास्त्र के मुताबिक इस तरह का दान करने से जिंदगी से धीरे-धीरे सारी मुश्किलें खत्म हो जाती हैं। आज बात करेंगे उन 3 तरह के दान का जो हर किसी को करना चाहिए। शास्त्र के अनुसार इन तीनों तरह के दान से व्यक्ति की जिंदगी ट्रैक पर आ जाती है और हर काम बनने लगते हैं। इनके बारे में नीचे विस्तार से पढ़ें...इन 3 तरह के गुप्तदान से मिलता है लाभदिया जलाने के लिए माचिस अगर मंदिर में मंगलवार या शनिवार के दिन माचिस का गुप्तदान किया जाए तो इसके कई लाभ मि...